सोनीपत : वर्षों से सरकारी स्कूलों में समायोजन की बाट जोह रहे एडिड स्कूलों में फिर से उम्मीद जागी है। नेशनल वेलफेयर फोरम द्वारा राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गृहमंत्री राजनाथ सिंह को लिखे पत्रों पर मुख्य सचिव, हरियाणा द्वारा कार्रवाई नहीं होते देख एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश आकाश ने आरटीआई के माध्यम से हरियाणा के एडिड स्कूलों की समस्याओं टेकओवर (समायोजन) का न्यायोचित समाधान नहीं होने के बारे मुख्य सचिव कार्यालय से मांगी गई सूचना से खुलासा हुआ।
आकाश ने बताया कि गृहमंत्री द्वारा हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव को लिखे पत्र ही नहीं है। राष्ट्रपति प्रधानमंत्री के पत्रों को समाधान के लिए मुख्य सचिव ने सोनीपत के डीसी के पास भेज दिया है। ऐतराज जताने पर अब मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा अनुदान प्राप्त विद्यालयों की समस्याएं दूर करने के प्रति गम्भीर दिखाई दिया। अब इस संबंध में रजिस्ट्रार शिक्षा विभाग, निदेशक स्कूल शिक्षा हरियाणा से उन्हें एक पत्र मिला है। इसके अनुसार मुख्य सचिव कार्यालय ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग से पांच दिनों में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री द्वारा लिखे पत्रों के बारे सूचना देने को कहा है। नोटिस में एडिड स्कूल ब्रांच को निर्देश जारी किया है कि एडिड स्कूलों से संबंधित सूचना क्षेत्रीय कार्यालयों अथवा जिला शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त की जानी है तो कार्यवाही की जाए। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.