नई दिल्ली : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से अनिवार्य शिक्षक
पात्रता परीक्षा व जूनियर रिसर्च फेलोशिप (नेट / जेआरएफ) इस बार 10 जुलाई
को होगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आयोजित की
जाने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए तिथि व आवेदन प्रक्रिया की घोषणा कर दी गई
है।
सीबीएसई के अधिकारियों के अनुसार, इस बार परीक्षा का आयोजन निर्धारित
कार्यक्रम यानी जून के अंतिम रविवार के स्थान पर जुलाई के दूसरे रविवार को
किया जाएगा। परीक्षा में इस बार एक पखवाड़े का विलंब किया गया है। हालांकि,
इसके पीछे का तर्क यही है कि बोर्ड की ओर से इस दौरान अन्य कई अहम
परीक्षाओं का आयोजन करना है। ऐसे में परीक्षा की तैयारियों के लिए पर्याप्त
समय पाने के उद्देश्य से तिथि आगे बढ़ाई गई है। सीबीएसई की ओर से जारी
जानकारी के अनुसार, यूजीसी नेट / जेआरएफ, जुलाई-2016 के लिए आगामी 12
अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और 12 मई तक चलेगी। आवेदन के
लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीबीएसईनेट डॉट निक डॉट इन पर लॉग इन करना
होगा। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.