खरखौदा : हरियाणा मौलिक शिक्षा निदेशक पंचकूला ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि इंटर डिस्ट्रिक तबादलों के बाद जेबीटी के रिक्त पदों की सूची चंडीगढ़ भिजवाएं, ताकि नवचयनित जेबीटी को जल्दी ज्वाइनिंग कराने की दिशा में कदम उठाए जा सकें।
दूसरी ओर कोई सूची जारी होने पर नवचयनित में आंदोलन की सुगबुगाहट चल रही है। वहीं, सरकार की ओर से ज्वाइनिंग कराने की दिशा में कार्रवाई कर विश्वास दिलाया जा रहा है कि जल्द ज्वाइनिंग कराई जानी है।
स्टेशन काउंिसलिंग को लेकर संशय बरकरार
प्रदेश में जेबीटी के 9455 व् 2200 की दो सूचियां जारी हुईं थीं, इनमें वेटिंग में आए उम्मीदवार अलग से हैं। अभी पोस्टिंग पर संशय है। रिजल्ट के दौरान जो स्टेशन अलाॅट हुए, उनमें शिक्षा विभाग, महिलाओं, विधवाओं, सैनिकों की आश्रितों एससी, बीसी महिलाओं विकलांगों से संबंधित नियमों का ध्यान नहीं रखा गया। वेटिंग वालों सूची नंबर दो वालों को स्टेशन अलाॅट नहीं हुए। पोस्टिंग स्टेशन को लेकर संशय है कि अब नए सिरे से काउंसलिंग होगी या महिलाओं को होम डिस्ट्रिक या ससुराल डिस्ट्रिक मिलेगा।
सूची जारी करने की मांग
हरियाणा पात्र अध्यापक संघ खरखौदा के प्रधान वीरेंद्र दहिया का कहना है कि हस्ताक्षर एवं अंगूठा मिलान की जो सूची प्रदेश सरकार को प्राप्त हुई है, उन्हें शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाना चाहिए, ताकि संबंधित चयनित अपना विवरण देख सकें और अपनी तैयारी कर सकें। उन्होंने मांग की है कि ज्वाइनिंग प्रोसेस जल्द शुरू कराया जाना चाहिए। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.