नई
दिल्ली : आने वाले दिनों में महिलाओं और दिव्यांगों को पीएचडी और
एमफिल करने के लिए ज्यादा समय मिल सकता है। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री
स्मृति ईरानी ने यहां ये संकेत दिए।
सोमवार को विश्वविद्यालयों और तकनीकी
संस्थानों की रैंकिंग जारी करने के अवसर पर उन्होंने बताया कि इस बारे में
एक प्रस्ताव यूजीसी को भेजा गया है। एमफिल करने की अवधि इस वक्त दो साल है।
इसे बढ़ाकर तीन साल करने की योजना है। इसी तरह पीएचडी के लिए निर्धारित छह
साल के समय को आठ साल करने का प्रस्ताव किया गया है। स्मृति ने कहा कि
उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने वाली महिलाओं की संख्या तो बढ़ रही है लेकिन
कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के विभागों में उनकी संख्या उतनी नहीं है। इसकी
वजह रिसर्च के लिए कम मिलने वाला समय भी है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.