रोहतक : जाट आरक्षण आंदोलन के कारण 16 फरवरी को परीक्षा में शामिल नहीं हो
सके विद्यार्थियों को विवि प्रशासन ने दोबारा अवसर दिया है। अब ये
परीक्षाएं 15 अप्रैल को ली जाएंगी। महर्षि दयानंद विवि (मदवि) के आइटी/
मैनेजमेंट के वे विद्यार्थी जो 16 फरवरी को आयोजित परीक्षाओं में आंदोलन के
चलते शामिल नहीं हुए थे, उनके लिए रिवाइज्ड डेटशीट जारी की गई है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिंधु ने बताया कि डीडीई की बीबीए-प्रथम
सेमेस्टर का पेपर कंप्यूटर इन मेनेजमेंट, बीबीए-दूसरे सेमेस्टर (एमसीक्यू
परीक्षा) के पेपर- कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, बीसीए-पांचवें सेमेस्टर
(एमसीक्यू परीक्षा) के पेपर-जावा प्रोग्रोमिंग एंड इंटरनेट एप्लीकेशन,
एमबीए-प्रथम सेमेस्टर (एमसीक्यू परीक्षा) के पेपर-कंप्यूटर एप्लीकेशन्ज इन
मेनेजमेंट व एमसीए-पांचवें सेमेस्टर (एमसीक्यू परीक्षा) के पेपर-आइटी
मेनेजमेंट की परीक्षा 15 अप्रैल को दोपहर दो बजे से 3.30 बजे तक होगी।
परीक्षाओं के केंद्र में कोई बदलाव नहीं किया गया है। डेटशीट विश्वविद्यालय
वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.