फतेहाबाद : अंतर जिला स्थानांतरण होकर कई जेबीटी व सीएंडवी
टीचर आये हैं, लेकिन अभी तक इन्हें स्टेशन नहीं दिया गया है। इसके लिए जिला
शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किये हैं कि जेबीटी व सीएंडवी टीचर को अपना
तबादला व अन्य कागजात जल्द कार्यालय में जमा करें।
शिक्षा विभाग ने
अंतर जिला स्थानांतरण नीति के तहत कई टीचरों को अध्यापकों को अपने जिलों के
समीप भेज दिया। फतेहाबाद जिले से 31 अध्यापक गये थे तो 56 यहां तबादला
होकर आए हैं। इसके लिये शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने काउंसलिंग शुरू कर
दी है। 11 अप्रैल को उन्हें स्टेशन मिल जाएगा। लेकिन इससे पूर्व तबादला
होकर आये अध्यापक 8 अप्रैल को अपने कागजात जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के
कार्यालय में जमा करेंगे।
जो जेबीटी व सीएंडवी अंतर जिला स्थानांतरण नीति
के तहत तबादला होकर फतेहाबाद आये हैं, उन्हें अपने कागजात जिला मौलिक
शिक्षा अधिकारी में जमा करवाने होंगे। कागजात जमा होने के बाद ही काउंसलिंग
की जाएगी और उन्हें स्टेशन
दिये जाएंगे।
-डॉ. यज्ञदत्त वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.