** मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने मांगे आवेदन, 31 जुलाई अंतिम तारीख
** देश भर के विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षण संस्थान ले सकते हैं भाग
कुरुक्षेत्र : केंद्र सरकार के स्वच्छता अभियान के तहत अब देश भर के शिक्षण
संस्थानों को रैकिंग दी जाएगी। मानव संसाधन विकास मंत्रलय उनकी शैक्षणिक
रैंकिंग के साथ ही स्वच्छता रैंकिंग भी जारी करेगा। इसके लिए देशभर के
विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और शिक्षण संसाधनों से ऑनलाइन आवेदन मांगे
हैं। नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) की तर्ज पर रैंकिंग
दी जाएगी। मंत्रलय की ओर से 20 जुलाई से आवेदन लेने शुरू किए हैं, जो 31
जुलाई तक लिए जाएंगे। 1ये होंगे मानक 1रैंकिंग के लिए शैक्षणिक संस्थानों
के स्वच्छ वातावरण, छात्रवास में शौचालय की स्थिति, उनकी मरम्मत पर होने
वाला खर्च, छात्रवास में ताजा पानी की व्यवस्था, पानी एकत्रीकरण की स्थिति,
पाइपलाइन सिस्टम, संस्थान में ठोस और तरल कचरा प्रबंधन की व्यवस्था के
अनुसार अंक प्रदान किए जाएंगे। स्वच्छता से संबंधित संस्थान से बाहर की गई
गतिविधियों के आधार पर भी अंक प्रदान किए जाएंगे। अगर किसी संस्थान ने
आसपास का गांव गोद लिया है तो उसकी साफ-सफाई और स्वच्छता के भी अंक
मिलेंगे।मंत्रलय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार देश भर में पहले दस
रैंकिंग वाले संस्थानों को सम्मानित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.