रिक्तियों के अनुरूप जेबीटी को स्टेशन किया अलॉट
कैथल : बृहस्पतिवार रात दो बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नव
नियुक्त जेबीटी को स्टेशन अलॉट करने की प्रक्रिया चलती रही। शिक्षा विभाग
के नए नियम के तहत जिले में जितनी रिक्तियां थी उन सभी 421 जेबीटी को
स्टेशन अलॉट कर दिया गया। शुक्रवार को सभी जेबीटी ने जिले के विभिन्न
स्कूलों में ज्वाइन कर लिया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी
रिक्तियों के अनुसार देर रात तक जेबीटी को स्टेशन देने का कार्य किया गया।
उसके बाद अगले दिन स्कूलों में ज्वाइन करवा दिया गया। जो 72 जेबीटी स्टेशन
अलॉट के बिना रह गए हैं उनको आगामी निर्देशों तक जिला शिक्षा अधिकारी
कार्यालय में हाजिरी लगानी पड़ेगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.