** शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर मानसून के दौरान किया जाएगा पौधरोपण
** अभियान के तहत त्रिवेणी, तुलसी और सजावटी पौधों को दी जाएगी वरीयता
रोहतक : मानसून के साथ ही शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों को हरा-भरा बनाने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसके तहत जुलाई और अगस्त दो महीने तक विशेष अभियान चलाकर स्कूलों में पौधरोपण किया जाएगा। निदेशालय की ओर से अभियान को ग्रीन स्कूल अभियान नाम दिया गया है। इस अभियान के तहत जुलाई से लेकर 31 अगस्त तक पौधरोपण की तैयारी से लेकर देखभाल व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अभियान के दौरान त्रिवेणी, तुलसी और सजावटी पौधों को वरीयता दी जाएगी। इसको लेकर निदेशालय की ओर से सोमवार को प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों व खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजे गए हैं। पत्र के अनुसार जुलाई माह में जहां वन विभाग से संपर्क करने व स्कूलों में पौधों के लिए गड्ढे आदि की व्यवस्था के निर्देश दिए गए है।
डीईओ करेंगे निरीक्षण :
इस अभियान के पूरा होने के साथ ही निदेशालय ने प्रत्येक माह पौधों की देखरेख करने के निर्देश भी डीईओ, डीईईओ व अन्य अधिकारियों को दिए हैं। इस अभियान में जो विद्यार्थी खंड या जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान प्राप्त करेंगे।
"निदेशालय का पत्र मिल गया है। ग्रीन स्कूल अभियान के लिए वन विभाग से संपर्क किया जा रहा है। अधिक से अधिक पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में विभाग की ओर से विशेष योगदान दिया जाएगा।"-- सुनीता रूहिल, जिला शिक्षा अधिकारी, रोहतक।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.