चंडीगढ़ : देश में हरियाणा ऐसा पहला राज्य बन गया है, जहां छात्र-अध्यापक
अनुपात सबसे कम हुआ है। शिक्षा के अधिकार कानून के तहत देश में 30 बच्चों
पर एक अध्यापक नियुक्त करने का प्रावधान है, जबकि हरियाणा में अब 25 बच्चों
को एक शिक्षक होगा। रेशनेलाइजेशन के बाद अब नव नियुक्त जेबीटी को स्कूल
आवंटित करने की प्रक्रिया जल्द ही गति पकड़ेगी। 12,761 जेबीटी को ड्यूटी
ज्वाइन तो कराई जा चुकी है मगर अभी तक उन्हें स्कूल अलॉट नहीं हुए थे।
स्वीकृत पदों के अभाव में जेबीटी स्कूलों के आवंटन का इंतजार कर रहे थे।
पात्र अध्यापक संघ हरियाणा के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने दावा किया कि
सरकार के इस फैसले से 9670 नए पद सृजित हुए हैं। आने वाले दिनों में
नवनियुक्त जेबीटी को स्कूल आवंटन शुरू हो जाएगा। इसके लिए उन्होंने
मुख्यमंत्री मनोहर लाल, शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा, सीएम के
प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, शिक्षा सचिव पीके दास और सीएम के पूर्व ओएसडी
जवाहर यादव का आभार जताया है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.