फतेहाबाद : जेबीटी पर दबाव डालकर अगर टीजीटी-पीजीटी का करवाया गया तो डीडीओ
पर कार्यवाही हो सकती है। डीडीओ जेबीटी से जबरदस्ती दूसरे पद का काम नहीं
करवा पाएंगे। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने राजकीय प्राथमिक
शिक्षक संघ को आश्वासन दिया है। मामले को लेकर संघ जिला शिक्षा अधिकारी
दयानंद सिहाग से मिला था। संघ ने आरोप लगाया था कि नवचयनित जेबीटी
अध्यापकों को स्टेशन दिए जाने के तुरंत बाद ही डीडीओ द्वारा दबाव बनाकर
प्राथमिक शिक्षकों से टीजीटी व पीजीटी के रिक्त पदों पर कार्य करवाने के
तुगलकी आदेश दिए जा रहे हैं। मामले को लेकर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की
बैठक जिला प्रधान विकास टूटेजा की अध्यक्षता में हुई थी।
बैठक में इस
मुद्दे को लेकर चर्चा की गई थी। जिला प्रधान विकास टूटेजा ने बताया कि
सरकार ने प्राथमिक शिक्षकों की दुर्दशा देखकर ही 9400 प्राथमिक शिक्षकों को
नियुक्ति पत्र देकर प्राथमिक शिक्षकों की वर्षो पुरानी मांग पूरी की थी।
जिला फतेहाबाद में अब तक 528 जेबीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए
हैं जिनमें से 402 शिक्षकों को स्कूल अलॉट किए जा चुके हैं जबकि 126 ऐसे
शिक्षक बचे हैं जिन्हें पद न होने के कारण स्कूल अलॉट नहीं किए जा सके।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.