जींद/जुलाना : बुआना गांव के राजकीय स्कूल के
प्राध्यापक अशोक कुमार को बंधक बनाकर मारपीट करने, जातिसूचक गालियां देने
जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने बीईओ आदर्श राजन, टीचर
सुनीता रानी, देवेंद्र सिंह, प्रदीप, रामधन रमेशचंद्र पर के केस दर्ज किया
है।
रोहतक के चांदी गांव निवासी अशोक कुमार ने पुलिस का दी शिकायत में
बताया था कि बुआना के हाई स्कूल में प्राध्यापक है, उसे शिक्षा विभाग ने
डीडी पावर दी हुई है। पढ़ाई नहीं करवाने वाले समय पर आने अध्यापकों के
खिलाफ बीईओ कार्यालय में शिकायत दे दी थी। मामले की जांच को 8 मई को खंड
शिक्षा अधिकारी आदर्श राजन स्कूल में पहुंची। आरोप है कि उन्होंने जांच
करने की बजाय उसे ही प्रताड़ित कर टीचर सुनीता रानी, देवेंद्र सिंह, प्रदीप,
रामधन रमेशचंद ने दरवाजा बंद कर गालियां देते हुए मारपीट की। शोर मचाने पर
रवींद्र सिंह ने उनके चंगुल से छुड़वाया।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.