** 12731 जेबीटी एडजेस्ट करने को प्राथमिक शिक्षा विभाग में रेशनेलाइजेशन
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने 12 हजार 731 जेबीटी शिक्षकों को एडजेस्ट करने
के लिए मौलिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के पदों का रेशनेलाइजेशन कर दिया
है। राज्य में पहले 30 बच्चों पर एक शिक्षक पढ़ाता था, लेकिन अब 25 बच्चों
पर एक शिक्षक होगा। यह रेशनेलाइजेशन स्कूलों में पिछले साल सितंबर माह तक
पढ़ाई करने वाले बच्चों की संख्या के आधार पर किया गया है, जिससे मौलिक
शिक्षा विभाग में शिक्षकों के करीब साढ़े सात हजार पद बढ़ गए हैं।
पिछले
साल की अपेक्षा इस बार सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ी है।
रेशनेलाइजेशन अगर जुलाई 2017 की छात्र संख्या के आधार पर होता तो पदों की
संख्या और भी ज्यादा बढ़ सकती थी। मौलिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला मौलिक
शिक्षा अधिकारियों को नए रेशनेलाइजेशन का परिपत्र जारी कर दिया है। कक्षा
एक से पांच तक पढ़ाई कराने वाले प्राथमिक स्कूलों में अब 50 बच्चों पर दो
शिक्षक होंगे। 51 से 75 छात्र संख्या पर तीन, 76 से 100 पर चार, 101 से 125
छात्रों पर पांच शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। 126 से 150 बच्चों पर पांच
जेबीटी के साथ एक हेड टीचर,
151 से 175 बच्चों पर छह शिक्षक व एक हेड टीचर और 176 से 200 बच्चों पर सात
शिक्षक व एक हेड टीचर नियुक्त किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.