चंडीगढ़ : 1259 लो मेरिट जेबीटी शिक्षकों और जेबीटी नियुक्ति के खिलाफ
अलग-अलग याचिका पर अब शुक्रवार को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस
सूर्य कांत पर आधारित डिविजन बेंच सुनवाई करेगी। बुधवार को दोनों केस
अलग-अलग बेंच के सामने लिस्ट थे। इस पर जस्टिस महेश ग्रोवर ने 1259 लो
मेरिट केस को जस्टिस सूर्य कांत की डिविजन बेंच को रेफर कर दिया। अब दोनों
केस पर शुक्रवार को एक साथ सुनवाई होगी। कंबाइड मेरिट लिस्ट के सामने आने
से हरियाणा सरकार ने 1259 लो मेरिट टीचर को नियुक्ति देने के बाद हटाने का
आदेश जारी कर दिया था, जिस पर हाई कोर्ट की वकेशन बेंच ने रोक लगा दी थी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.