चरखी दादरी : हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ सम्बंधित हरियाणा राज्य कर्मचारी
महासंघ का एक शिष्टमंडल मंगलवार को एसीएस स्कूल शिक्षा पीके दास से मिला।
लगभग डेढ़ घंटे चली बैठक में शिष्टमंडल ने उन्हें अध्यापकों की विभिन्न
मांगों से अवगत करवाया। जिनमें से कुछ मांगों को मौके पर ही मान लिया गया
तथा अन्य को आगामी निर्णयों तक पे¨डग रखा। हरियाणा राज्य अध्यापक संघ के
प्रांतीय सचिव संजीव मंदोला ने मंगलवार को यहां बताया कि पीके दास ने
आश्वासन दिया कि एलीमेंट्री हैड से हाई स्कूल हैडमास्टर और मास्टर्स से
एलीमेंट्री हैड लिए पदोन्नतियां शीघ्र 3 माह तक दे दी जायेंगी।
संघ के
शिष्टमंडल ने एलीमेंट्री हेड्स के वर्कलोड को कम करने को लेकर वकालत की ओर
वर्कलोड कम करने का दबाव बनाया। जिस पर पीके दास ने इस मांग को आगामी बैठक
में विचार विमर्श करने तक पें¨डग रखने को कहा। सभी हाईस्कूलों ओर वरिष्ठ
माध्यमिक विद्यालयों में पीटीआइ व डीपीई दोनो पोस्ट देने बारे यह आश्वासन
मिला कि नई भर्तियां होने पर ही यह सम्भव होगा। प्राथमिक विद्यालयों में
100 बच्चे होने की दशा में मुख्य शिक्षक का पद दिया जाएगा। जो अध्यापक
पीजीटी पोर्टल पर रिली¨वग ज्वाइनिंग मार्क करने से किंही कारणों से चूक गए
थे अब उनके ट्रांसफर ड्राइव में यह लिखा आ रहा है कि आप ट्रांसफर ड्राइव
में भाग नही ले सकते क्योंकि आपने ज्वाइन नही किया है ऐसे केसों का समाधान
का वेरिफिकेशन करके समाधान किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.