नई दिल्ली : देशभर के 34 लाख केंद्रीय और 14 लाख रक्षा कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के संशोधित भत्तों का भुगतान इसी माह से मिलेगा। वित्त मंत्रालय ने सभी मंत्रालयों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इस फैसले से सरकारी खजाने पर 30,748 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा। केंद्रीय कैबिनेट ने पिछले महीने 34 संशोधनों के साथ सेंट्रल पे कमीशन (सीपीसी) की सिफारिशों को मंजूरी दी थी। इस संबंध में गुरुवार को गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक सभी भत्ते एक जुलाई 2017 से अदा किए जाएंगे।
सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों से सरकारी खजाने पर 29,300 करोड़ रुपए का भार अाता। लेकिन केंद्रीय कैबिनेट द्वारा संशोधित भत्तों को मंजूरी दिए जाने से इसमें 1,448 करोड़ रुपए का भार बढ़ जाएगा। सरकारी खजाने को भत्तों पर 30,748 करोड़ रुपए सालाना वहन करना होगा।
|
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.