भिवानी : हरियाणा मुक्त विद्यालय से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने नियमित विद्यार्थियों की तरह उन्हें भी गोल्ड, सिल्वर मेडल देने का निर्णय लिया है। साथ ही ओपन स्कूल के विद्यार्थियों को कल्पना चावला पुरस्कार भी दिया जाएगा। बोर्ड अधिकारियों ने इस फैसले पर अपनी मुहर लगा दी है।
दो चरणों में होगी हरियाणा ओपन की प्रवेश प्रक्रिया : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा मुक्त विद्यालय को कारगर बनाने के लिए इसमें कुछ बदलाव किए है। ओपन स्कूल इन विद्यार्थियों को अच्छे अंक हासिल करने के लिए प्रेरित करने के लिए उन्हें गोल्ड, सिल्वर, कल्पना चावला पुरस्कार दिए जाएंगे। वहीं अब प्रवेश प्रक्रिया भी दो चरणों में होगी। पहले ओपन स्कूल के विद्यार्थियों का एक बार रजिस्ट्रेशन होता था। उसके बाद उनका सीधे उनकी परीक्षाएं ही बोर्ड लेता था। मगर अब शुरुआत में रजिस्ट्रेशन के बाद विद्यार्थियों से नियमित विद्यार्थियों की तर्ज पर परीक्षा फार्म भी भरवाए जाएंगे। परीक्षा फार्म भरने के लिए 100 रुपए शुल्क लगेगा। ये बदलाव के निर्णय हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों की बैठक में लिए गए और इन्हें मंजूरी दे दी गई है। अगले सत्र से ये सभी लागू होंगे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इन निर्णयों की पुष्टि करते हुए बताया कि हरियाणा ओपन स्कूल के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से ये निर्णय लिए गए हैं।
इन्हें मिलता है कल्पना चावला पुरस्कार और गोल्ड व सिल्वर मेडल
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से ली जाने वाली मैट्रिक व सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थी को गोल्ड व द्वितीय रहने वाले को सिल्वर मेडल दिया जाता है। गोल्ड मेडल के तहत मेडल के अलावा 25 हजार रुपये की राशि व सिल्वर मेडल के तहत 15 हजार रुपए की राशि विद्यार्थी को दी जाती है। मैट्रिक परीक्षा में प्रदेशभर में टॉप करने वाली छात्रा को कल्पना चावला पुरस्कार दिया जाता है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.