सिरसा : गांव कुम्हारिया के राजकीय हाई स्कूल के रिकार्ड से टैंपरिंग करने व रिकार्ड को उठाने की कागदाना चौकी में शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्कूल के प्रधानाचार्य ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी व एसएसपी को से भी की है। स्कूल के प्रधानाचार्य मदन लाल ने आरोप लगाया कि 4 अक्टूबर को मैं आकस्मिक अवकाश था। इस दिन गांव रामपुरा ढिल्लों के प्रधानाचार्य रामचंद्र गोदारा आया। उसके साथ एक अन्य शिक्षक भी था। उसने आकर कहा कि मेरे को शिक्षा विभाग की वित्ता आयुक्त सुरीना राजन ने भेजा है। मेरे साथ अनुभाग का अधिकारी है। मुझे 2006 से 2007 का रिकार्ड निकालकर दो। स्कूल में मौके के इंचार्ज सुरेश कुमार ने कहा स्कूल के मुख्याध्यापक स्कूल में नहीं है। हमें कोई रिकार्ड का पता नहीं है। इस पर प्रधानाचार्य रामचंद्र ने जबरदस्ती आदेश पुस्तिका उठा ली। जो मेज के ऊपर पड़ी हुई थी। इसमें छेड़छाड़ करने के बाद इसकी टैंपरिंग कर दी। इसके बाद मिड डे मील चैक करने के लिए गया। रसोई घर में कुक को धमकाकर खाना भी चैक करने लगा। इसके बाद स्कूल से जाते हुए स्कूल का रिकार्ड भी साथ ले गया। स्कूल के प्रधानाचार्य मदन लाल ने कहा कि स्कूल में 4 अक्टूबर को आकस्मिक अवकाश पर था। उस दिन गांव रामपुरा ढिल्लों का प्रधानाचार्य रामचंद्र गोदारा ने स्कूल के शिक्षकों को शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त के आदेश पर आने की बात कही। इसके बाद रिकार्ड में टैंपरिंग करने के बाद रिकार्ड को उठाकर ले गया। प्रधानाचार्य के पास कोई उच्च अधिकारी व कार्यालय को कोई मौखिक व लिखित आदेश भी नहीं था। इसके लिए कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। कागदाना चौकी इंचार्ज सुखदेव सिंह ने कहा कि शिकायत की जांच की जा रही है।
सभी आरोप निराधार
प्रधानाचार्य रामचंद्र गोदारा ने कहा कि मेरे पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं। वो निराधार है। स्कूल के पूर्व रिटायर्ड शिक्षक मातू राम का पत्र आया था। जिसको लेकर उच्च अधिकारियों को सूचित करने के बाद स्कूल गया था। रिकार्ड में काफी गड़बड़ी की हुई थी। मैंने कोई रिकार्ड वहां से लेकर नहीं आया। db
सभी आरोप निराधार
प्रधानाचार्य रामचंद्र गोदारा ने कहा कि मेरे पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं। वो निराधार है। स्कूल के पूर्व रिटायर्ड शिक्षक मातू राम का पत्र आया था। जिसको लेकर उच्च अधिकारियों को सूचित करने के बाद स्कूल गया था। रिकार्ड में काफी गड़बड़ी की हुई थी। मैंने कोई रिकार्ड वहां से लेकर नहीं आया। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.