अम्बाला सिटी: अंतर जिला स्थानांतरण संघर्ष समिति द्वारा डीईओ कार्यालय पर रोष प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद समिति द्वारा डीईओ व डीसी को मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नाम ज्ञापन सौंपा। समिति के उप-प्रधान धर्मेंद्र जाखड़ ने बताया कि समिति द्वारा ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री से अंतर जिला तबादला नीति को प्रदेश में लागू करने की मांग की गई है। जाखड़ ने बताया कि जेबीटी को उनके घरेलू जिलों में नियुक्त किया जाए। प्रदेश में कुल 5 हजार जेबीटी हैं और अम्बाला में नियुक्त कुल 498 जेबीटी में से 369 दूसरे जिलों से हैं। सदस्यों ने मांग की है कि जो अध्यापक जिस जिले का हो, उसे वहीं पर नियुक्ति दी जाए। इस अवसर पर समिति के राज्य उप-प्रधान संदीप ढिल्लों, जिला उप-प्रधान धर्मेंद्र जाखड़, सतीश खटकड़, हरिओम जांगड़ा, विनोद कुमार, अजीत सिंह, विजय, प्रदीप व राज गोपाल समेत अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.