सिरसा : स्कूली बच्चों को प्रत्येक सप्ताह दी जाने वाली आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट अब न तो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी खिलाएंगे और न ही शिक्षक। बच्चों को आयरन टेबलेट खिलाने की जिम्मेदारी अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कंधों पर डालने की तैयारी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उच्चधिकारियों को भेजे पत्र में तर्क दिया था कि विभाग के पास पहले से ही कर्मचारियों की कमी है। स्कूलों में बच्चों को आयरन टेबलेट खिलाने के बाद तबीयत खराब हुई तो निर्णय लिया गया था कि विभाग के डाक्टर और अन्य कर्मचारी ही स्कूलों में जाकर टेबलेट खिलाएंगे। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं ने स्कूलों में जाकर बच्चों को टेबलेट खिलाई भी लेकिन इसमें उनका काफी समय लग गया। सूत्र बताते हैं कि प्रति सप्ताह आने वाली समस्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के न केवल सिरसा बल्कि अन्य जिलों के अधिकारियों ने भी इस संबंध में पत्र लिखा। स्वास्थ्य विभाग और बाल विकास विभाग के उच्चाधिकारियों की बैठक में भी इस पर चर्चा हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कर्मचारियों की कमी है। इसलिए आयरन टेबलेट की जिम्मेदारी किसी और विभाग को दी जाए। dj
Sunday, 6 October 2013
अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता खिलाएँगी 'आयरन टेबलेट'
सिरसा : स्कूली बच्चों को प्रत्येक सप्ताह दी जाने वाली आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट अब न तो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी खिलाएंगे और न ही शिक्षक। बच्चों को आयरन टेबलेट खिलाने की जिम्मेदारी अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कंधों पर डालने की तैयारी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उच्चधिकारियों को भेजे पत्र में तर्क दिया था कि विभाग के पास पहले से ही कर्मचारियों की कमी है। स्कूलों में बच्चों को आयरन टेबलेट खिलाने के बाद तबीयत खराब हुई तो निर्णय लिया गया था कि विभाग के डाक्टर और अन्य कर्मचारी ही स्कूलों में जाकर टेबलेट खिलाएंगे। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं ने स्कूलों में जाकर बच्चों को टेबलेट खिलाई भी लेकिन इसमें उनका काफी समय लग गया। सूत्र बताते हैं कि प्रति सप्ताह आने वाली समस्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के न केवल सिरसा बल्कि अन्य जिलों के अधिकारियों ने भी इस संबंध में पत्र लिखा। स्वास्थ्य विभाग और बाल विकास विभाग के उच्चाधिकारियों की बैठक में भी इस पर चर्चा हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कर्मचारियों की कमी है। इसलिए आयरन टेबलेट की जिम्मेदारी किसी और विभाग को दी जाए। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.