रेवाड़ी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा अगले वर्ष जनवरी में होगी। हालांकि अभी बोर्ड ने अंतिम तिथि घोषित नहीं की है लेकिन 18 और 19 जनवरी, 2014 को करने की योजना बनाई जा रही है। हालांकि सूत्रों के अनुसार इन तारीखों में फेरबदल किया जा सकता है। इससे पहले 25 व 26 जून को परीक्षा हुई थी जिसमें 25 को पीजीटी तथा अगले दिन पीआरटी व टीजीटी की परीक्षाएं हुईं थी।
एक साल में दो बार परीक्षा की योजना
बोर्ड का एक साल में सीटेट के तर्ज पर एचटेट के एक साल में दो बार परीक्षाएं आयोजित कराने की योजना है। इसी के तहत नया शैक्षणिक शुरु होने से पहले पात्रता परीक्षा आयोजित कराई जा रही है ताकि शिक्षकों की नई भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं को लाभ मिल सके।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड लगा तैयारी में
बोर्ड परीक्षा आयोजित कराने के लिए तैयारी में जुट गया है। पिछले साल 3 लाख 79 हजार 781 परीक्षार्थी बैठे थे। इसमें प्राइमरी टीचर्स पीआरटी १,२३,४७२, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स टीजीटी ६४,३८८ तथा 90,021 ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स पीजीटी की परीक्षा दी थी। परीक्षा का परिणाम काफी दिनों तक चर्चा में रहा था।
जल्द होगी कार्यक्रम की घोषणा
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के संयुक्त सचिव महेंद्रपाल सिंह का कहना है कि नियम व शर्तेंं पिछले प्रोस्पेक्टस के आधार पर होंगे केवल परीक्षाओं की तारीख बदली गई है। परीक्षाओं की तारीख का अंतिम फैसला नहीं किया गया है। नवंबर के अंतिम सप्ताह तक कार्यक्रम घोषित कर दिए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.