पानीपत : हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी 12वीं प्रथम सेमेस्टर के प्रवेशपत्र से छात्रों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ऑनलाइन कट लिस्ट सही होने के बाद प्रवेशपत्र में कई प्रकार की त्रुटियां मिल रही हैं। शिक्षक असमंजस में हैं कि इस प्रवेश पत्र के सहारे परीक्षा का संचालन कैसे करें। मैन्युअली सुधार के लिए उन्हें अब बोर्ड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ेगा। दूसरी ओर भिवानी बोर्ड के अधिकारी ऐसी गलतियों पर चुप्पी साधे हैं। दसवीं प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के बाद 15 अक्टूबर से 12वीं की परीक्षा संचालित करने का कार्यक्रम निर्धारित है। हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड कार्यालय ने विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर दिए। प्रवेश पत्र की प्रक्रिया ऑनलाइन होने के बावजूद खामियां होने से छात्रों को परेशानी हो रही है। किसी के प्रवेश पत्र में रोल नंबर गलत है तो किसी में छात्र की जगह छात्रओं के फोटो जारी कर दिए गए। विषय व नाम में भी गलतियां हैं। बोर्ड कार्यालय को जब इस बात का अंदेशा हुआ तो आनन-फानन में एक अक्टूबर को वेबसाइट पर कट लिस्ट डाल दी, जिसमें ज्यादा गड़बड़ियां नहीं थीं। करेक्शन के लिए ऑनलाइन मौका दिया गया। लेकिन जब 5 अक्टूबर को प्रवेश पत्र व रोल नंबर जारी किए गए तो उसमें कई खामियां उजागर हो गईं। परीक्षार्थी का नाम अंग्रेजी में 112वीं प्रथम सेमेस्टर के प्रवेश पत्र में विद्यार्थियों का नाम द्विभाषा के बजाय केवल अंग्रेजी में अंकित है। रोल नंबर व फोटो में हुई गलतियों में सुधार के लिए सरकारी स्कूलों के इंचार्ज अब बोर्ड कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर होंगे। भिवानी मुख्यालय पहुंच कर प्रवेश पत्र में उन्हें मैन्युअली सुधार करवाना होगा। तीन बार करेक्शन करने के बाद भी त्रुटियों से भरे प्रवेश पत्र स्कूलों में बांटे जा रहे हैं।13 को बंटेगा बस्ता
बोर्ड कार्यालय से केंद्र अधीक्षकों को सूचित किया गया है कि परीक्षा से दो दिन पहले 13 अक्टूबर को बस्ते बांटे जाएंगे। इसी दिन दशहरा का त्योहार मनाया जाएगा। शिक्षक त्योहार मनाने के बजाए बस्ते को संभालने में जुटे रहेंगे। बोर्ड के इस रवैए का उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.