रोहतक : एमडीयू के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) की सत्र 2013-14 की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया जारी है। निदेशक डीडीई प्रो. गिल ने बताया कि अभ्यर्थियों की सहायता के लिए डीडीई भवन में कक्ष नंबर 108 में हेल्प डेस्क बनाया गया है। प्रवेश संबंधित जानकारी के लिए 01262-393197 और 393189 पर संपर्क किया जा सकता है। ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में तकनीकी सहायता के लिए 01262-393596 पर संपर्क किया जा सकता है।डीडीई के तहत बीए, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बी लिब एंड इंफार्मेशन साइंस, एमलिब एंड इंफार्मेशन साइंस, एमकाम, एमएससी गणित, एमए हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, इतिहास जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पाठ्यक्रमों के लिए 15 नवंबर तक बगैर विलंब शुल्क के आवेदन किया जा सकता है। इसके बाद 13 दिसंबर तक 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ आवेदन किया जा सकता है। 10 जनवरी तक 1000 रुपए विलंब शुल्क के साथ आवेदन किया जा सकता है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.