चंडीगढ़ : प्रदेश के निजी स्कूलों में गरीब परिवार के बच्चों के लिए आरक्षित सीटों के लिए शिक्षा विभाग के पास काफी कम आवेदन आए हैं। यही कारण है कि विभाग को दूसरी बार दाखिला की तारीख बढ़ानी पड़ी है। शिक्षा निदेशालय ने 15 जनवरी से निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। इसे फरवरी में एक माह की अवधि पूरा होने पर बढ़ा दिया गया था। बीते सप्ताह आवेदन करने की समय सीमा खत्म होने के बाद शिक्षा विभाग ने आवेदनों की संख्या जांची, जो सीटों के मुकाबले काफी कम पाई गई। इसलिए विभाग ने आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 20 मार्च कर दी है। निजी स्कूलों में आरक्षित सीटों की भरने की प्रक्रिया 21 मार्च से ड्रा के जरिए शुरू करेगा। अगर सीटों से अधिक आवेदन आते हैं तो तीन चरण में ड्रा किया जाएगा। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.