पंचकूला : 10 दिन से शिक्षा सदन में अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे कंप्यूटर टीचरों और पुलिस के बीच मंगलवार को झड़प की स्थिति बन गई। अनशन पर बैठे दीपक दहिया की हालत बिगडऩे पर पुलिस उसे अस्पताल ले जाना चाहती थी। एंबुलेंस बुलाई गई लेकिन बाकी टीचरों ने एंबुलेंस को रोक लिया। आखिर में पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
अनशन पर बैठे अमर कुमार, प्रकाश व दिवाकर शर्मा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें धमकाया भी। सात महीने से अटके वेतन के भुगतान करवाने और कंप्यूटर टीचरों को सीधे सरकार की ओर से अनुबंध आधार पर रखने की मांग को लेकर अनशन चल रहा है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में ढाई हजार से ज्यादा कंप्यूटर टीचर हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.