बराड़ा : विद्यालय अध्यापक संघ-93 सर्वकर्मचारी संघ एवं स्कूल टीचर्स फेडरेशन आफ इंडिया के जिला प्रधान कुलदीप चौहान व जिला सचिव बृजमोहन ने कहा कि संघ की जींद मे हुई बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा एक्शन रिसोर्स एसोसिएट, (एनजीओ) द्वारा कक्षा तीन और पांच का टेस्ट लेने का राज्य स्तर पर विरोध करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि संघ हमेशा से ही हर कक्षा की परीक्षा लेने का पक्षधर रहा है, लेकिन जब इस कार्य के लिए शिक्षा विभाग व परीक्षा विभाग, भिवानी बोर्ड मौजूद है तो बाहरी एजेंसी द्वारा यह टेस्ट करना तर्कसंगत नहीं है। इस कार्य के लिए 23 करोड़ रुपए खर्च करने की निराली बंदर बांट है। संघ परीक्षा, टेस्ट या सर्वे करने का हरगिज विरोध नहीं करता, लेकिन इस कार्य के लिए किसी एनजीओ या बाहरी एजेंसी का दखल बर्दाश्त नहीं करेगा।
जिला प्रधान ने बताया कि संघ की बराड़ा इकाई 13 मार्च को दोपहर 2 बजे एसडीएम बराड़ा कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगी व इस परीक्षा का बहिष्कार करेगी। जिला सचिव बृजमोहन ने बताया विरोध का हमारा पक्ष ये नहीं है कि इस परीक्षा में ड्यूटी कौन देगा। संघ ने सभी अध्यापकों से इस प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की है
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.