राजकीय प्राथमिक शिक्षा संघ सिरसा ने शुक्रवार एक बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा तीसरी व पांचवीं कक्षा की परीक्षाओं का संचालन एनजीओ के माध्यम से करवाने तथा मूल्यांकन का कार्य व परीक्षा की ड्यूटी कार्य स्कूल प्राध्यापक वर्ग व मास्टर वर्ग से करवाने पर कड़ा ऐतराज जताया। अध्यापकों ने खंड प्रधान अजमेर सिंह की अध्यक्षता में सीएम व शिक्षा मंत्री के नाम का एक ज्ञापन खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से भेजा।
संघ ने कहा कि केवल 15 दिन पूर्व परीक्षाओं की सूचना देना तथा मूल्यांकन हेतु एनजीओ को कार्यभार सौंपना सरासर गलत है। अध्यापकों ने कहा कि स्कूलों में अध्यापकों की भारी कमी, मूलभूत सुविधाओं का अभाव तथा समय समय पर शिक्षकों की गैर शैक्षणिक कार्यों में डयूटी लगाना भी गंभीर समस्या है। जिसकी ओर विभाग बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रहा है। परंतु फिर भी अध्यापक बीएलओ ड्यूटी करने, मिडडे मील, बनवाने तथा रिकार्ड रखने तथा अन्य लिपिकीय कार्य करने पर मजबूर है। dbsrs
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.