कक्षा 3 व 5वीं के छात्रों की शैक्षणिक योग्यता का मूल्यांकन स्कूल लेक्चरर्स करेंगे। इसके लिए इन्हें विशेष तौर पर ट्रेंड किया जाएगा। इस खबर से प्राथमिक शिक्षक भड़क गए हैं। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने इसे अपना अपमान बताया है। संघ के जिलाध्यक्ष चतर सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग के इस निर्णय से प्रदेश के जेबीटी शिक्षक अपमानित महसूस कर रहे हैं। जब प्राथमिक कक्षा के बच्चों को इस कैटेगरी के शिक्षक पढ़ाते हैं तो ऐसे में लेक्चरर्स से मूल्यांकन करने की जरूरत क्यूं आन पड़ी। इसका विरोध किया जाएगा। संघ के वरिष्ठ उपप्रधान रेखा शर्मा, महासचिव राजेश भाटी, कोषाध्यक्ष समय सिंह, उप प्रधान देवेंद्र गौड़, संयुक्त सचिव पवन कुमार, जगदीश कौर, महेंद्र अधाना, धर्मेन्द्र अधाना, फरीदाबाद ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर यादव, बल्लभगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष संदीप दीक्षित, सविता ने सरकार से इस निर्णय पर पुनविचार करने की मांग की है। पांचवीं के छात्रों का मूल्यांकन 25 व 26 मार्च को होगा। तीसरी कक्षा के छात्रों का मूल्यांकन 26 व 27 मार्च को कराने का निर्णय लिया गया है। संघ के जिलाध्यक्ष चतर सिंह ने मांग की है कि प्राथमिक शिक्षकों को ट्रेंड कर मूल्यांकन कार्य कराया जाए। dbfrbd
Sunday, 9 March 2014
लेक्चरर्स से प्राथमिक स्कूलों के छात्रों के मूल्यांकन पर भड़के शिक्षक
कक्षा 3 व 5वीं के छात्रों की शैक्षणिक योग्यता का मूल्यांकन स्कूल लेक्चरर्स करेंगे। इसके लिए इन्हें विशेष तौर पर ट्रेंड किया जाएगा। इस खबर से प्राथमिक शिक्षक भड़क गए हैं। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने इसे अपना अपमान बताया है। संघ के जिलाध्यक्ष चतर सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग के इस निर्णय से प्रदेश के जेबीटी शिक्षक अपमानित महसूस कर रहे हैं। जब प्राथमिक कक्षा के बच्चों को इस कैटेगरी के शिक्षक पढ़ाते हैं तो ऐसे में लेक्चरर्स से मूल्यांकन करने की जरूरत क्यूं आन पड़ी। इसका विरोध किया जाएगा। संघ के वरिष्ठ उपप्रधान रेखा शर्मा, महासचिव राजेश भाटी, कोषाध्यक्ष समय सिंह, उप प्रधान देवेंद्र गौड़, संयुक्त सचिव पवन कुमार, जगदीश कौर, महेंद्र अधाना, धर्मेन्द्र अधाना, फरीदाबाद ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर यादव, बल्लभगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष संदीप दीक्षित, सविता ने सरकार से इस निर्णय पर पुनविचार करने की मांग की है। पांचवीं के छात्रों का मूल्यांकन 25 व 26 मार्च को होगा। तीसरी कक्षा के छात्रों का मूल्यांकन 26 व 27 मार्च को कराने का निर्णय लिया गया है। संघ के जिलाध्यक्ष चतर सिंह ने मांग की है कि प्राथमिक शिक्षकों को ट्रेंड कर मूल्यांकन कार्य कराया जाए। dbfrbd
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.