यमुनानगर : हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ मुख्यालय अध्यापक भवन जींद की जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला प्रधान उमेश प्रताप वत्स की अध्यक्षता में भगत सिंह पार्क में हुई। इसमें जिला महासचिव सुरेंद्र गोयल ने बताया कि शिक्षा विभाग ने तीसरी व पांचवीं की परीक्षा लेने का जो अप्रत्यक्ष तरीका अपनाया है, वह तर्कसंगत नहीं है। जिला प्रधान उमेश प्रताप वत्स ने कहा कि विभाग में सभी निर्णय एकतरफा लिए जा रहे हैं। अध्यापक संघ अध्यापकों को प्रताड़ित करने के इस षड्यंत्र की कड़ी निंदा करता है तथा साथ ही कहना चाहता है कि परीक्षा के ऐन वक्त पर यह तुगलकी फरमान लेना बंद करे और सही तरीके से पांचवीं एवं आठवीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा शुरू करवाएं।
संघ के चेयरमैन रमेश कांबोज एवं रमेश शर्मा ने कहा कि भिवानी बोर्ड ने विद्यार्थियों की फीस पिछले दस वर्षों में दस गुणा बढ़ा दी है और अध्यापकों को आज भी परीक्षा ड्यूटी के नाम पर 40 रुपये एक दिन का मेहनताना दिया जाता है। संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी जीत सिंह नागरा, कुलदीप सिंह व यशपाल ढांडा ने कहा कि शिक्षा विभाग अपनी नीतियों में बदलाव लाए अन्यथा सभी अध्यापक संघ एक मंच पर आकर इसका कड़ा विरोध करने को विवश होंगे। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.