सनौली : शिक्षा विभाग के आदेशों के बाद भी सरकारी स्कूलों में बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं में रि-अपीयर के विद्यार्थी नहीं पहुंच रहे हैं। स्कूलों में अध्यापक कक्षा रूम में बैठे बच्चों का इंतजार करते रहते हैं। सुबह से दोपहर तक 6 घंटे बगैर विद्यार्थियों के पढ़ाए ही वापस जा रहे हैं।
राजकीय स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं में 50 प्रतिशत से कम रिजल्ट आने वाले स्कूलों में इस बार गर्मियों की छुट्टियों में भी कक्षाएं लगाने के निर्देश दिए हुए हैं।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊझा से अध्यापिका अंजेला साइंस अध्यापिका गीता ने बताया कि वे हर रोज सुबह ही स्कूल पहुंच रही हैं दोपहर बाद तक वहां पर बच्चों का इंतजार करते रहते हैं, मगर कोई भी नहीं रहा है। राजकीय सीसे सनौली खुर्द के अध्यापक मनीष, जयदेव, पंकज, पल्लवी का कहना है कि हम 4 अध्यापक 8 दिनों से स्कूल आते हैं, मगर एक भी बच्चा आज तक नहीं पहुंचा है। हर रोज गांव में मुनादी भी कराई जाती है। टेलीफोन कर बच्चों के अभिभावकों को सूचित कर बुलाया गया, मगर कोई भी बच्चा नहीं पहुंच रहा है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुराड़ में प्रिंसिपल सुमन मोर ने बताया कि पिछले करीब एक सप्ताह से एक-दो बच्चे ही स्कूल आते हैं वो भी कुछ देर बैठ कर घर चले जाते हैं। dbpnpt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.