चंडीगढ़ : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में तैनात गेस्ट टीचर्स ने पक्का होने के लिए पूरा जोर लगा दिया है। हुड्डा सरकार के समय बनाई गई नियमितीकरण की पालिसी और पड़ोसी राज्यों की पालिसी के अनुसार पक्का करने के लिए अतिथि अध्यापक मनोहर सरकार पर दबाव बना रहे हैं।1बृहस्पतिवार को गेस्ट टीचर्स के प्रतिनिधिमंडल की शिक्षा महानिदेशक एमएल कौशिक से तीसरे दौर की बैठक हुई। अतिथि अध्यापकों ने 45 मिनट तक चली बैठक में महाराष्ट्र, यूपी और उत्तराखंड राज्यों की नियमितीकरण पालिसी दिखाई। उन्होंने तर्क दिया कि इन राज्यों में भी हरियाणा की तर्ज पर शिक्षकों की नियुक्तियां की गई थी। सरकारों ने उन्हें बाद में पालिसी बनाकर नियमित कर दिया है। हरियाणा में भी इसी तर्ज पर अतिथि अध्यापकों को पक्का किया जाए। अतिथि अध्यापकों ने महानिदेशक के सामने तर्क रखा कि हरियाणा में पालिसी बनी हुई है और उसके तहत अतिथि शिक्षकों को पक्का किया जा सकता है। काफी अतिथि अध्यापक इस साल और अगले साल दस साल का सेवा काल पूरा करने जा रहे हैं। महानिदेशक ने अतिथि अध्यापकों से कहा कि वे सरकार से इस बारे में बात करेंगे। मामला हाईकोर्ट में होने के कारन अभी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता है। प्रदेश सरकार ही इस बारे में कोई फैसला करेगी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.