भिवानी: प्रदेश के ढाई सौ से अधिक उम्मीदवारों ने हरियाणा
पात्रता परीक्षा में एक से अधिक बार आवेदन कर डाला। इसके साथ ही करीब एक सौ
उम्मीदवारों ने फीस का ही भुगतान नहीं किया। हरियाणा विद्यालय शिक्षा
बोर्ड प्रशासन ने फीस डिफाल्टरों व एक से अधिक बार आवेदन करने वाले
उम्मीदवारों को 14 अगस्त तक स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश जारी किए हैं।
यदि उक्त अवधि स्थिति स्पष्ट नहीं कर पाए तो बोर्ड प्रशासन इन आवेदनों को
रद करने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही इन उम्मीदवारों की सूची शिक्षा
बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in व
डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.एचटीईटी.एनआईसी पर अपलोड कर दी गई है। बोर्ड
सूत्रों ने बताया कि हरियाणा पात्रता परीक्षा के लिए इस बार 255 उम्मीदवार
ऐसे हैं, जिन्होंने एक से अधिक बार आवेदन कर दिया है। माना जा रहा है कि
उक्त उम्मीदवारों की मंशा मनमाफिक परीक्षा केंद्र हासिल करने की रही होगी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.