चंडीगढ़ : हरियाणा राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ से संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रधान विनोद ठाकरान, महासचिव दीपक गोस्वामी, वरिष्ठ उप प्रधान जगजीत सिंह ने मांग की है कि अंतर जिला तबादले वरिष्ठता के आधार पर किए जाएं।
संघ के महामंत्री दीपक गोस्वामी ने बताया कि अंतर जिला तबादला नीति को लेकर विभाग ने एक फार्मेट जारी कर आम लोगों से सुझाव मांगे थे। उन्होंने कहा कि संघ की ओर से वरिष्ठता के आधार पर तबादलों की सिफ ारिश की गई है। इसके अलावा संघ ने यह सुझाव भी दिया है कि मेवात जिले को भी अंतर जिला तबादला नीति में शामिल किया जाए। इसके अलावा म्युचुअल तबादले पूरे वर्ष जारी रहने चाहिएं और इसे कैटेगरी से महिला व पुरुष शब्द हटाकर ओपन रखना चाहिए क्योंकि जिन परिस्थितियों का हवाला देकर महिलाओं को प्राथमिकता देने की बात कही गई है, कईपुरुष शिक्षक भी लगभग वैसी ही परिस्थितियों से गुजर रहे हैं।
संघ ने यह भी मांग की है कि शिक्षकों का तबादला करते समय गृह जिलों को प्राथमिकता दी जाए। इसके अलावा एक्स सर्विसमैन, मुख्य शिक्षक को भी तबादलों में शामिल किया जाए। कपल-केस में पुरुषों को भी शामिल किया जाए क्योंकि कपल-केस की महिलाएं दूसरे जिलों में बहुत कम काम कर रही हैं, ऐसे में पुरुष शिक्षकों को भी इसका लाभ देना चाहिए। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.