** हरियाणा विद्यालय संघ अतिथि अध्यापकों को नौकरी से बाहर करने के विरोध
रोहतक : हरियाणा विद्यालय संघ अतिथि अध्यापकों को नौकरी से बाहर करने के विरोध अन्य मांगों को लेकर चार मई को पंचकूला स्थित शिक्षा सदन जाएगा। यह फैसला रविवार को कर्मचारियों की कार्यशाला में लिया गया।
संघ के राज्य उपप्रधान बलजीत सिंह ने कहा कि सालों से लंबित पदोन्नतियां नियुक्तियों का इंतजार कर रही हैं। कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। इससे नाराज शिक्षक चार मई को संघ का मास डेपुटेशन पंचकूला जाएगा। उन्होंने कहा कि 23 अगस्त की रैली के बाद सीएम ने पांच सितंबर की बातचीत में सहमति बने मुद्दों पर अब तक गंभीरता नहीं दिखाई है। कार्यशाला के दूसरे दिन संगठन पूर्व प्रधान सत्यपाल सिवाच ने राष्ट्रवाद, राष्ट्रभक्ति, भारत माता की जय आरक्षण की क्या वास्तविकता है, विषय पर सभी कार्यकर्ताओं की टिप्पणी ली। इसके बाद इन मुद्दों पर चर्चा करते हुए संगठन के कार्यकर्ताओं से समाज में आपसी सद्भाव का माहौल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वास्तविक प्रश्न आरक्षण नहीं है, बल्कि सभी को नि:शुल्क सस्ती शिक्षा देकर रोजगार मुहैया कराना है। इस ओर ठोस नीतियां योजनाएं बनाकर, संवैधानिक सामाजिक, आर्थिक परिस्थितियों के दायरे का अध्ययन करके ही बदलाव संभव है। इस मौके पर अनेक लोग मौजूद रहे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.