अजमेर : सीबीएसई द्वारा रविवार को देशभर में आयोजित जेईई मेन 2017 की उत्तर कुंजियां विद्यार्थियों की सुविधा के लिए वेबसाइट पर 18 से 22 अप्रैल तक प्रदर्शित की जाएंगी। विद्यार्थी प्रति प्रश्न एक हजार रुपए का शुल्क जमा करा कर 22 अप्रैल तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। सीबीएसई की ओर से अजमेर समेत देशभर में जेईई मेन पेन पेपर आधारित परीक्षा का आयोजन किया गया है। सीबीएसई की अोर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार जेईई मेन के प्रथम पेपर की पेन एवं पेपर आधारित परीक्षा की उत्तर कुंजी, स्कैनर द्वारा पढ़े गए रेस्पॉन्स (काले गोलों) के विवरण एवं उत्तर शीटों (ओएमआर शीटों) की छवियां तथा कंप्यूटर आधारित परीक्षा की उत्तर कुंजी 18 से 22 अप्रैल के दौरान वेबसाइट www.jeemain.nic.in पर प्रदर्शित की जाएंगी। ऐसे में स्टूडेंट्स जो स्कैनर द्वारा पढ़े गए गोलों से संतुष्ट नहीं हैं, वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर तथा एक हजार रुपए प्रति प्रश्न का भुगतान कर 22 अप्रैल तक चुनौती दे सकेंगे। एक बार शुल्क देने के बाद वापस नहीं किया जाएगा।
|
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.