रोहतक: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित 12वीं की कक्षाएं 15 अक्टूबर से आरंभ हो रही हैं। जो करीब 25 दिन तक चलेंगी। अंतिम परीक्षा 8 नवंबर को वैकल्पिक विषयों की होगी। बोर्ड प्रवक्ता के अनुसार उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए करीब 100 केंद्र निर्धारित किए जाने हैं। 10 अक्टूबर तक इनकी सूची तैयार हो जाएगी और सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के पास भेज दी जाएगी।
नहीं मिलेंगी छुट्टियां
बोर्ड प्रवक्ता के अनुसार परीक्षा समाप्ति के 25 दिन बाद परिणाम घोषित करने की योजना है। पहले ही परीक्षाएं करीब एक महीने की देरी से आरंभ हो रही हैं और जिस समय परिणाम घोषित होने चाहिए, उस समय पहली परीक्षा शुरू होगी। दूसरा सेमेस्टर और छात्रों की कक्षाएं प्रभावित न हो इसको ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द परिणाम तैयार किए जाएंगे। उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए पिछली बार से दोगुने अध्यापकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। परीक्षाएं समाप्त होने के बाद छात्रों को स्कूल से कोई छुट्टी नहीं मिलेगी। स्कूलों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक हर वर्ष पहले सेमेस्टर की परीक्षाओं के बाद छात्रों को 10 से 15 दिन का अवकाश मिलता था। परीक्षाएं सितंबर में हो जाती थीं, पर अब जबकि परीक्षाएं नवंबर तक चलेंगी तो इस हाल में छुट्टी करना दूसरे सेमेस्टर को प्रभावित करेगा। कक्षाएं प्रभावित न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए पहले सेमेस्टर के बाद की छुट्टियां नहीं दी जाएंगी। hb
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.