रेवाड़ी : हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन ने सरकार से मिडिल मुखिया को आहरण वितरण शक्तियां, 5400 पे स्केल व राजपत्रित अधिकारी का दर्जा देने की मांग की। एसोसिएशन के पदाधिकारियों की नेहरु पार्क में जिला प्रधान भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में मास्टरों की विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया।
प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को अनिवार्य रूप से बैठक आयोजित करने पर सहमति बनी। जिला प्रधान ने कहा कि प्राध्यापकों की पदोन्नति की सूची जल्द जारी की जाए। एसीपी का केस जिलास्तर पर ही निपटाया जाए। पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपप्रधान विजय सिंह, उपप्रधान जसवंत सिंह, संयुक्त सचिव उत्तम लाठा, जिला सचिव सतेंद्र सिंह, नरेश कुमार खजांची, दिनेश मिश्रा आदि ने कहा कि उपचार हेतु कर्मचारियों को स्मार्ट कार्ड जारी किए जाएं।
सेवानिवृत्ति आयु 60 वर्ष की जाए एवं छठे वेतन को केंद्र के अनुसार करने की मांग की। विज्ञान एवं गणित को तकनीकी भत्ता दिया जाए। बैठक में अविनाश कुमार, संजय शर्मा एवं प्रेस सचिव जीत सिंह आदि ने भी विचार रखे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.