पलवल: एसडीएम अमित खत्री व खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) डॉ. रमेशचंद शर्मा ने शुक्रवार सुबह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चांदहट, राजकीय माध्यमिक विद्यालय चांदहट तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घोड़ी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चांदहट में 6 अध्यापक एक जगह खड़े होकर बातें कर रहे थे। जबकि बच्चे इधर-उधर घूम रहे थे। टीचर उषा रानी व भागीरथ तथा अन्य अध्यापक विद्यालय में होते हुए भी कक्षाओं से नदारद थे। इस पर एसडीएम ने इनका एक दिन का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। स्कूल के प्रधानाचार्य घनश्यामदास, प्राध्यापक नंदकुमार, बृजेश कुमार, अरविंद कुमार, राहुल श्रीवास्तव, विद्यालय से गैरहाजिर पाए गए। प्रवक्ता महावीर सिंह, अध्यापक अनिल कुमार, पवन कुमार की 10 अक्टूबर की उपस्थिति दर्ज थी।
लेकिन सांयकाल की उपस्थिति का कॉलम खाली था। राजेंद्र सिंह व संतोष कुमारी विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए। इस पर एक दिन का वेतन काटने व अनुशासनिक कार्रवाई करने के आदेश दिए गए। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घोड़ी में अध्यापकों के लिए कुछ छात्राएं चाय बना रही थीं। छात्राओं से पूछने पर बताया कि जवाहर सिंह शास्त्री के कहने पर वे चाय बना रही हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने अध्यापक को धारा-8 के तहत चार्जशीट करने के आदेश दिए। इस मौके पर एसडीएम ने सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया और अनियमितता पाए जाने पर कड़े निर्देश दिए। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.