सोनीपत : निरक्षरों को साक्षर करने के लिए पंचायत स्तर पर प्रेरकों के रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसे लेकर निदेशक माध्यमिक शिक्षा एवं सचिव ने सभी साक्षर भारत मिशन के जिला अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि निरक्षरों को साक्षर करने के लिए केंद्र सरकार ने 2011-12 में साक्षर भारत मिशन के तहत योजना बनाई थी।
इससे पहले साक्षर भारत मिशन विभाग द्वारा ही प्रेरकों को रखा जाता है। विभाग ने इसमें बदलाव करते हुए पंचायत स्तर पर रिक्त पद भरने का फैसला लिया है। जिससे निरक्षरों को साक्षर करने में ग्राम पंचायत का भी सहयोग मिलता रहेगा। मिशन के तहत प्रत्येक पंचायत के अधीन दो प्रेरकों की नियुक्ति का प्रावधान था। समय बीतने के साथ कुछ प्रेरक अच्छी नौकरी मिलने के कारण तो कुछ अन्य कारणों के चलते यह काम छोड़ गए।
इस प्रकार रहेगी प्रक्रिया
प्रेरक पद के लिए आवेदन ग्राम पंचायत के सरपंच या गांव के मुख्याध्यापक के पास आवेदन करना होगा। ग्राम स्तर पर प्रेरकों रखने के लिए लिखित में परीक्षा होगी। प्रेरक की कम से कम दसवीं पास योग्यता रखी गई है।
दो हजार रुपए मिलेगा मानदेय
साक्षरभारत मिशन के तहत गांवों में लोकशिक्षा केंद्र खोले गए हैं। प्रेरकों को प्रतिमाह दो हजार रुपए का मानदेय दिया जाएगा। जिसमें प्रेरकों को निरक्षरों को पढ़ने का कार्य किया जाएगा। लोक शिक्षा केंद्र पर प्रेरकों को निरक्षरों को साक्षर करना। गांवों में निरक्षरों की पहचान कर उनको अक्षर ज्ञान के लिए प्रेरित करना। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.