भिवानी : हरियाणाअनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ ने हाईकोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए पदोन्नति में आरक्षण पर पाबंदी लगाए जाने के फैसले पर आपत्ति जताई है। संगठन के बलजीत सिंह दहिया ने कहा कि इसके लिए प्रदेश सरकार जिम्मेवार है। इस निर्णय को लेकर 23 नवंबर को जिला इकाई की नेहरू पार्क में सुबह 10 बजे बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें आंदोलन की आगामी रणनीति बनाई जाएगी। बलजीत सिंह दहिया ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द पिछली सरकार द्वारा गठित पी राघवेंद्रा राव की रिपोर्ट न्यायालय के समक्ष रखे। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही सरकार कोई सकारात्मक रुख अख्तियार नहीं करती तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा। किसी भी सूरत में पदोन्नति में आरक्षण के हक का हनन नहीं होने देंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.