चंडीगढ़ : प्रदेश के निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के दाखिले के लिए ली गई मूल्यांकन परीक्षा का परिणाम घोषित न करने पर मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने रिपोर्ट तलब की है। विभाग के अधिकारियों से उन्होंने परिणाम न निकाले जाने का पूरा ब्योरा मांगा है। महानिदेशक ने यह कार्रवाई छात्रों के अभिभावकों की शिकायत पर की है। बृहस्पतिवार को शिक्षा निदेशालय में अभिभावक उनसे मिलने पहुंचे थे।
महानिदेशक अमनीत पी कुमार ने अभिभावकों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही परीक्षा परिणाम निकालने पर निर्णय ले लिया जाएगा। रिजल्ट घोषित होने में देरी के कारण जाने जाएंगे। अभिभावकों ने महानिदेशक को बताया कि तीसरी से बारहवीं कक्षा में गरीब बच्चों के दाखिला के लिए दो महीने पहले मूल्यांकन परीक्षा ली गई थी। स्कूल शिक्षा बोर्ड को निदेशालय में परिणाम भेजे एक महीने से अधिक का समय हो गया है, बावजूद रिजल्ट घोषित नहीं किया जा रहा। इससे बच्चों की पढ़ाई चौपट हो रही है। दो जमा पांच मुद्दे जन आंदोलन के अध्यक्ष एडवोकेट सत्यवीर हुड्डा ने कहा कि महानिदेशक ने शुक्रवार तक रिजल्ट पर निर्णय लेने की बात कही है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.