** हुड्डा सरकार में हुई थी ये भर्तियां
चंडीगढ़ : हुड्डा सरकार के कार्यकाल के आखिरी दौर में लिए गए कई फैसलों को खट्टर सरकार जारी रख सकती है। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में इस पर सहमति बनी। 1,002 नव चयनित पटवारियों की नौकरी से भी तलवार हट गई है। अब सरकार ने इन्हें दिसंबर से प्रशिक्षण देगी। हिसार के अलावा पंचकूला, अम्बाला, रोहतक झज्जर में प्रशिक्षण केन्द्र बनाए जाएंगे। कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि पिछली सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों की समीक्षा के संबंध में विभागों से रिपोर्ट मंगवाई गई है। हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) के 55 अधिकारियों की नियुक्ति जारी करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा जो निर्णय लोगों के हित में हैं उन्हें जारी रखा जाएगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.