.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Thursday, 27 November 2014

नव चयनित जेबीटी अध्यापकों का अनशन समाप्त

चंडीगढ़ : पंचकूला के शिक्षा सदन के सामने पिछले 4 दिनों से अपनी मांगों को लेकर क्रमिक अनशन व धरने पर बैठे नव चयनित जेबीटी  अध्यापकों ने अपना अनशन व धरना समाप्त कर दिया है।  हरियाणा के शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने पात्र अध्यापकों को आश्वाशन दिया है की सरकार को कुछ समय दिया जाये ताकि सरकार जल्दी ही जेबीटी के 9870 पदों की चयन प्रक्रिया पर फैसला ले सके। शिक्षा मंत्री के आश्वासन के चलते पात्र अध्यापक संघ ने सरकार के आश्वासन पर विश्वास जताते हुए सरकार को एक महीने यानी 28 दिसंबर तक का समय दिया है। साथ ही पात्र अध्यापक संघ ने ये चेतावनी भी दी है की अगर 28 दिसंबर तक भी सरकार इनकी भर्ती पर कोई फैसला नहीं ले सकी तो प्रदेश भर से जेबीटी अध्यापक हज़ारों की संख्या में एकजुट होकर भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे और आरपार की लड़ाई लड़ेंगे।
वहीं पात्र अध्यापकों ने शिक्षामंत्री के आश्वासन पर सहमति जताते हुए धरना व अनशन खत्म कर दिया है।  पात्र अध्यापक संघ के राज्य उपाध्यक्ष प्रेम अहलावत ने कहा की उन्हें शिक्षामंत्री रामबिलास  शर्मा ने आश्वासन दिलाया है और वे इससे पूरी तरह से संतुष्ट हैं । उन्होंने बताया की सरकार के आश्वासन पर विश्वास जताते हुए सरकार को एक महीने यानी 28 दिसंबर तक का समय दिया है। अगर तब तक भी सरकार इनकी भर्ती पर कोई फैसला नहीं ले सकी तो प्रदेश भर से जेबीटी  अध्यापक हज़ारों की संख्या में एकजुट होकर भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे और आरपार की लड़ाई लड़ेंगे।                                             dt

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.