चंडीगढ़ : सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 60 के बजाए 58 साल करने जा रही सरकार ठोक-बजाकर ही इस नतीजे पर पहुंची है। सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाए जाने के पक्ष में सभी कर्मचारी नहीं थे। कर्मचारियों का एक तबका शुरू से इसके खिलाफ था, जो अब खुल कर सरकार के साथ खड़ा हो गया है।
पूर्व सरकार के सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने के विरोध में अनेक कर्मचारी नई सरकार को फैसला वापस लेने के लिए पत्र भी भेज चुके हैं। इसमें ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन सहित कुछ अन्य कर्मचारी संगठन शामिल हैं। सरकार को भेजे पत्रों में कर्मचारी संगठनों ने सेवानिवृत्ति आयु यथावत रखकर युवाओं को रोजगार के अवसर देने की बात कही थी। इसके बाद ही सरकार कर्मचारियों के अलग-अलग सुर को भांपते हुए 58 वर्ष की आयु पूरा कर चुके कर्मचारियों को जल्द सेवानिवृत्त करने जा रही है। ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता बलवान सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाना तर्कसंगत नहीं है। इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर अवरुद्ध होंगे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.