कुरुक्षेत्र : केयू केवीसी डॉ. डीडीएस संधू की अध्यक्षता में हुई गोयल अवाॅर्ड कमेटी की बैठक में वर्ष 2012-2013 के लिए दिए जाने वाले गोयल पुरस्कार की घोषणा की गई। कमेटी ने इस अवाॅर्ड के लिए देश के जाने-माने आठ वैज्ञानिकों का चयन किया है।
इसके लिए एटोमिक एनर्जी कमीशन के अध्यक्ष भारत सरकार के सचिव डॉ. आरके सिन्हा को अप्लाइड साइंस के लिए, आईआईएसी बंगलूरू के प्रो. ईडी जैमिस, जेएनसीएएसआर बंगलूरू के प्रो. एमआरएस राव आईयूसीएए पुणे के वैज्ञानिक प्रो. टी पदमानाभन को अवार्ड से सम्मानित करेगा। 45 वर्ष से कम उम्र के चार वैज्ञानिकों का चयन राजीव गोयल अवार्ड के लिए किया है। अवाॅर्ड से आईआईएसी बंगलूरू के वैज्ञानिक डॉ. शैलाभ भटनागर को अप्लाइड साइंस, केआर प्रसाद को कैमिकल साइंस, आईआईटी कानपुर के संजय मित्तल एनबीआरसी मानेसर हरियाणा के युवा वैज्ञानिक अनिरभान बासु को लाइफ साइंस के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। समारोह जनवरी 2015 में आयोजित होगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.