कुरुक्षेत्र : दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए काउंसलिंग 24 से 26 नवंबर तक दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के शिक्षण ब्लॉक के कमेटी रूम में होगी। दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो. रजनीश शर्मा ने बताया कि 24 नवंबर को सामान्य वर्ग के 150 आवेदकों जिनके अंक 68.33 प्रतिशत हैं। उन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। इसी दिन पिछड़ा वर्ग के 50 उम्मीदवारों के लिए भी काउंसलिंग होगी। उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के 100 उम्मीदवारों जिनकी मेरिट 55 प्रतिशत है की काउंसलिंग होगी।
इसी दिन अन्य श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए भी काउंसलिंग होगी। 26 नवंबर को पिछड़ा वर्ग के 80 बी के 55 उम्मीदवारों की काउंसलिंग होगी, जिनकी मेरिट 55 प्रतिशत है। काउंसलिंग से संबंधित सभी जानकारियों को निदेशालय के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.