.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

*** Supreme Court Dismissed SLP of 719 Guest Teachers of Haryana *** यूजीसी नहीं सीबीएसई आयोजित कराएगी नेट *** नौकरी या दाखिला, सत्यापित प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं *** डीडी पावर के लिए हाईकोर्ट पहुंचे मिडिल हेडमास्टर *** बच्चों को फेल न करने की पॉलिसी सही नहीं : शिक्षा मंत्री ***

Wednesday, 26 November 2014

एडमिशन नोटिस

एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन मैनेजमेंट, हैदराबाद
नेशनल इंस्टिच्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन मैनेजमेंट ने निम्न कोर्सों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
कोर्स : पीजीडीएम-एग्रीकल्चरल बिजनेस मैनेजमेंट, इस कोर्स की समयावधि है 2 वर्ष। 
योग्यता: इस कोर्स में एडमिशन के लिए बैचलर डिग्री में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यार्थी का पास होना अनिवार्य है। कैट में रैंक भी देखा जाता है। 
आवेदन करने की अंतिम तारीख :- 31 दिसंबर,2014
अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखिये : www.manage.gov.in

दिल्ली पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टिच्यूट (डीपीएमआई)
जो विद्यार्थी स्नातक और परास्नातक कोर्स में एडमिशन से वंचित रह गए हैं उनके लिए डीपीएमआई ने कुछ शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू किए हैं। 
कोर्स:- सर्टिफिकेट इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (सीएमएलटी), सर्टिफिकेट इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी (सीओटीटी), जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (नर्सिंग), रेडियोलॉजी असिस्टेंट (सीआरए), ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी (ओटीटी), ब्लड बैंक टेक्नीशियन (सीबीबीटी), कम्युनिटी हेल्थ, हॉस्पिटल ऐड, स्पा ट्रीटमेंट जैसे कोर्स शुरू किए हैं। इन कोर्सों लिए अवधि सिर्फ 6 महीने रखी गई है।
योग्यता:-इन कोर्सों के लिए अभ्यर्थी का किसी भी संकाय में 12वीं में 50 प्रतिशत से पास होना अनिवार्य है।
आवेदन करने का तरीका:- आप आवेदन फार्म डीपीएमआई की वेबसाइट www. dpmiindia.com से डाऊनलोड कर सकते हैंं। 
आवेदन करने की अंतिम तिथि:- 15 जनवरी, 2015

इंडियन इंस्टिच्यूट ऑफ प्लांटेशन मैनेजमेंट, बैंगलोर
कोर्स:- पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट- एग्री बिजनेस एंड प्लांटेशन मैनेजमेंट , और पीजी सर्टिफिकेट इन मैनेजमेंट-इंटरनेशनल बिजनेस।
योग्यता:-बैचलर्स डिग्री एग्रीकल्चर एंड अलाइड साइंस में । 50 प्रतिश्त अंकों के साथ विद्यार्थी का उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। 
सिलेक्शन प्रक्रिया :- सर्वप्रथम सिलेक्शन प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थी को मेरिट, इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन से गुजरना होगा, साथ ही वह कैट 2014 में सिलेक्ट हुआ हो। 
आवेदन कैसे करें: आप आवेदन पत्र इंडियन इंस्टिच्यूट ऑफ प्लांटेशन मैनेजमेंट, बैंगलोर की वेबसाइट से डाऊलोड कर सकते हैं। www. iipmb. edu.in 
आवेदन करने की अंतिम तिथि:- 31 दिसंबर ,2014
अधिक जानकारी के लिए विजिट करें वेबसाइट:-www.iipmb.edu.in

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.