भिवानी : हरियाणा के सरकारी स्कूलों की पृष्ठभूमि पर खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। शिक्षा विभाग जल्द ही हरियाणा के सरकारी स्कूलों में बास्केटबॉल प्ले ग्राउंड बनाने जा रहा है। इतना ही नहीं, स्कूलों में बरसों से चली आ रही खेल के उपकरणों की कमी भी जल्द ही दूर होगी।
विभाग ने स्कूलों की मांग के अनुसार वर्ष 2014 व 15 के लिए 3 करोड़ रुपये से प्ले ग्राउंड बनवाने व खेलों के उपकरण खरीदने का फैसला लिया है। स्कूलों में प्ले ग्राउंड व खेलों के उपकरण खरीदने का जिम्मा शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में कमेटी को सौंपा जाएगा। इसको लेकर विभाग ने प्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारियों को एक पत्र भी जारी किया है। पत्र के मुताबिक बास्केटबॉल प्ले ग्राउंड तैयार करवाने के लिए स्कूल को 4 लाख रुपये व खेलों के उपकरण खरीदने के लिए 20 हजार रुपये की राशि मिलेगी। पत्र के मिलते ही अधिकारियों ने कमेटी का गठन करना शुरू कर दिया है। बता दें कि बरसों से खेल उपकरण व प्ले ग्राउंड की कमी खिलाड़ियों के समक्ष आ रही है। ऐसे में खिलाड़ियों को उक्त सुविधाओं के अभाव के कारण जहां दो चार तो होना पड़ा ही रहा है, वहीं राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनकी प्रतिभा पिछड़ रही है।
डिमांड अनुसार मिली है राशि : एईओ
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.