चंडीगढ़ : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत मिडिल स्कूल हेडमास्टर की पदोन्नति का रास्ता लगभग साफ हो गया है। शिक्षा निदेशालय ने इनकी संभावित वरिष्ठता सूची जारी कर दी है। 4703 हेडमास्टरों को इसमें शामिल किया गया है।
मौलिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक पंकज अग्रवाल ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को एक महीने के अंदर टिप्पणी सहित अपनी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। मौलिक शिक्षा अधिकारी संभावित वरिष्ठता सूची पर मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों से आपत्तियां मांगेंगे। आपत्तियां आने पर जिलों से शिक्षा निदेशालय को पूरा विवरण भेजा जाएगा। वरिष्ठता के खिलाफ की जाने वाली शिकायतों के सही पाए जाने पर सूची को दुरुस्त करने का प्रावधान भी रखा गया है। वरिष्ठता सूची को श्रेणी, एडहॉक नियुक्ति, नियमित नियुक्ति और मिडिल हेड के पद पर पदोन्नति के आधार पर तैयार किया गया है।
सूची के फाइनल होने के बाद मौलिक शिक्षा विभाग मिडिल हेड की हाई स्कूल हेडमास्टर के पद पर प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू करेगा। अभी हाई स्कूल हेडमास्टर के प्रमोशन कोटे के स्कूलों में साढ़े तीन सौ से अधिक पद खाली पड़े हैं। इन्हें भरने की मांग मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक लंबे समय से कर रहे हैं। वरिष्ठता सूची तैयार न होने के कारण ही विभागीय पदोन्नति कमेटी की बैठक नहीं हो पा रही है। इससे प्रमोशन का मामला लंबे समय से अटका हुआ है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.