पानीपत : माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने नियुक्ति में विभागीय नियमों का उल्लंघन करने के दोषी 193 अतिथि अध्यापकों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। जिलों में तैनात अफसरों को यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने की हिदायत दी गई है। सरकारी स्कूलों में 21 दिसंबर, 2005 से 16 नवंबर, 2007 तक अतिथि अध्यापकों की नियुक्तियां चलती रहीं।
सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में प्रधानाचार्य, हाई स्कूल में हेड टीचर व मिडिल व प्राइमरी में बीईओ को एप्वाइंटिंग अथॉरिटी बनाया गया था। इन्हें हिदायत दी गई थी कि नियुक्ति प्रक्रिया में किसी भी सूरत में विभागीय नियमों का उल्लंघन न हो। बावजूद इसके नियमों की बहाली में अनियमितता बरती गई। निदेशालय ने कमेटी गठित कर जिला स्तर पर जांच कराई। नोटिस मिलने पर अतिथि अध्यापक कोर्ट में चले गए। कोर्ट ने इस मामले में स्पीकिंग ऑर्डर पास करने के आदेश दिए। 2012 में 193 गेस्ट टीचरों की सेवाएं स्पीकिंग आर्डर से समाप्त करने के आदेश दिए गए। सुप्रीम कोर्ट ने स्टे देते हुए कहा कि गेस्ट टीचर की जगह जब तक नियमित मास्टर व लेक्चरर बहाल नहीं हो जाते तब तक इन्हें सेवा से हटाया नहीं जा सकता। विभाग ने नियुक्ति में अनियमितता मानते हुए 193 गेस्ट टीचरों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से इस बारे में सभी जिलों में तैनात महकमे के अफसरों को पत्र (4/4-2012 सीओ (4)) भेज कर सूचित कर दिया है।
नीलम शर्मा, निशा रानी, शिव कुमार, विक्रमजीत, कंवरपाल, मोनिका गुप्ता, नविता, रेणु वालिया, सुनीता देवी व स्मृति शर्मा।
भिवानी :16:
परमानंद, जितेंद्र, राकेश कुमार, सुमन कालड़ा, सविता देवी, बादामो, अनिता, सुमन बेनीवाल, सुलोचना, दीपिका सिंह, अनिता कुमारी, स्वीटी, हेमंत कुमार, ऋतु शर्मा, आशा रानी व सुरेंद्र शर्मा।
जींद :14 :
किरण बाला, सतबीर सिंह, विनोद कुमार, नरेंद्र सिंह, राजेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, संगीता, सुनीला रानी, नीलम रानी, मीनाक्षी देवी, संतोष कुमारी, सीमा रानी, हरिकिशन व कांता देवी।
करनाल : 12 :
जगदीश, मनोज कुमार, पवन कुमार, हेमा, पूजा कश्यप, नीलम, रामपाल, सुभाषचंद, नरेश बाला, गीता, विनोद कुमार व विनोद कुमार।
कैथल : 15 :
कुसुम, वंदना देवी, जसबीर सिंह, शीशपाल, विनय भूषण, शालू चौधरी, विद्या कुमारी, गुरजंत सिंह, राजरानी, अंजू, सुनीता, अलका रानी, राजबाला, जयपाल व कौशल्या।
कुरुक्षेत्र : 1 :
चंद्रकांता।
पानीपत : 12:
अनिता रानी, राजेंद्र सिंह, कौशल्या देवी, पनपूरी देवी, सुषमा, गजेंद्र सिंह, सुदेश, अनिल कुमार, नरेंद्र कुमार, अमरजीत, राजेश कुमार व सुरेश रहेजा।
पंचकूला : 10 :
अजीत सिंह, दिनेश कुमार, मुकेश रानी, सीमा रानी, पुनीत, देवेंद्र सिंह, प्रेमलता, दया गुप्ता, रेणु व रेणु बंसल।
यमुनानगर : 13 :
राखी गुप्ता, सुरिंदर कौर, दीप्ति शर्मा, रीना बंसल, अनिल कुमार, हरप्रीत कौर, संदीप कुमार, हरजीत, भूपेंद्र सिंह, दीप्ति, अशोक कुमार, गीता व मायाराम।
सिरसा :13
शर्मिला, शंकर शर्मा, राज कुमार, सत्य नारायण, नरेश कुमार, आत्माराम, सुरेश कुमार, संजीव कुमार, ममता रानी, कमलजीत कौर, शशिकला, रचना व कृष्ण कुमार।
फतेहाबाद :10
पूजा, भारती रानी, रेखा रानी, सतपाल, शेखर कुमार, सुनीता कुमारी, सुभाष चंद, दीप वतन, शशि बाला व सरोजनी।
रेवाड़ी : 5
अनिता, संगीता, राज कुमारी, अशिमा भारती व सुनीता। dj
जिलावार शिक्षकों के नाम
अंबाला :10 : नीलम शर्मा, निशा रानी, शिव कुमार, विक्रमजीत, कंवरपाल, मोनिका गुप्ता, नविता, रेणु वालिया, सुनीता देवी व स्मृति शर्मा।
भिवानी :16:
परमानंद, जितेंद्र, राकेश कुमार, सुमन कालड़ा, सविता देवी, बादामो, अनिता, सुमन बेनीवाल, सुलोचना, दीपिका सिंह, अनिता कुमारी, स्वीटी, हेमंत कुमार, ऋतु शर्मा, आशा रानी व सुरेंद्र शर्मा।
जींद :14 :
किरण बाला, सतबीर सिंह, विनोद कुमार, नरेंद्र सिंह, राजेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, संगीता, सुनीला रानी, नीलम रानी, मीनाक्षी देवी, संतोष कुमारी, सीमा रानी, हरिकिशन व कांता देवी।
करनाल : 12 :
जगदीश, मनोज कुमार, पवन कुमार, हेमा, पूजा कश्यप, नीलम, रामपाल, सुभाषचंद, नरेश बाला, गीता, विनोद कुमार व विनोद कुमार।
कैथल : 15 :
कुसुम, वंदना देवी, जसबीर सिंह, शीशपाल, विनय भूषण, शालू चौधरी, विद्या कुमारी, गुरजंत सिंह, राजरानी, अंजू, सुनीता, अलका रानी, राजबाला, जयपाल व कौशल्या।
कुरुक्षेत्र : 1 :
चंद्रकांता।
पानीपत : 12:
अनिता रानी, राजेंद्र सिंह, कौशल्या देवी, पनपूरी देवी, सुषमा, गजेंद्र सिंह, सुदेश, अनिल कुमार, नरेंद्र कुमार, अमरजीत, राजेश कुमार व सुरेश रहेजा।
पंचकूला : 10 :
अजीत सिंह, दिनेश कुमार, मुकेश रानी, सीमा रानी, पुनीत, देवेंद्र सिंह, प्रेमलता, दया गुप्ता, रेणु व रेणु बंसल।
यमुनानगर : 13 :
राखी गुप्ता, सुरिंदर कौर, दीप्ति शर्मा, रीना बंसल, अनिल कुमार, हरप्रीत कौर, संदीप कुमार, हरजीत, भूपेंद्र सिंह, दीप्ति, अशोक कुमार, गीता व मायाराम।
सिरसा :13
शर्मिला, शंकर शर्मा, राज कुमार, सत्य नारायण, नरेश कुमार, आत्माराम, सुरेश कुमार, संजीव कुमार, ममता रानी, कमलजीत कौर, शशिकला, रचना व कृष्ण कुमार।
फतेहाबाद :10
पूजा, भारती रानी, रेखा रानी, सतपाल, शेखर कुमार, सुनीता कुमारी, सुभाष चंद, दीप वतन, शशि बाला व सरोजनी।
रेवाड़ी : 5
अनिता, संगीता, राज कुमारी, अशिमा भारती व सुनीता। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.